The IPL 2020 is due to begin in a few days, with fans and cricketers alike expressing their excitement ahead of the competition. Many pundits have also started forecasting how the IPL 2020 will pan out, with predictions regarding the performance of several teams in the competition. cricketer-turned-commentator Scott Styris recently took to his Twitter handle to share his league predictions for the IPL 2020.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने का काउंटडाउन तेजी से नजदीक आता जा रहा है। इसी बीच दुनिया की सबसे पोपुलर क्रिकेट लीग को लेकर अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर कर सकता है, कौन सी टीम आइपीएल का खिताब जीत सकती है, कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं और आइपीएल 2020 की अंकतालिका लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद कैसी होगी? ऐसी ही एक भविष्यवाणी न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिस ने की है।
#IPL2020 #ScottStyris #IPLPrediction